Skip to main content

ग्रहों के नाम || graho ke naam

हेलो फ्रेंड्स आज हम जानेंगे की ग्रह के नाम और यह कितने होते है। और सौरमंडल में सबसे बड़ा ग्रह कौन सा है तो हम शुरू करते है।

ग्रहों के नाम हिंदी में

सौरमण्डल में कुल आठ ग्रह है। 


जिनके नाम इस प्रकार है:–

1) मंगल (Mars)        2) बुध (Wed)         

3) शुक्र (Thankfully) 4) शनि (Sat) 

5) बृहस्पति (Jupiter) 6) अरुण या यूरेनस (Arun or uranus) 

7) वरुण या नेप्ट्यून (Varun or Neptune)                 8) पृथ्वी (Earth)।


★ सौरमण्डल में बुध ग्रह (Planet) सूर्य के सबसे निकट है। सौरमण्डल में कुल आठ (8) ग्रह (Planet) है।

★ सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह बृहस्पति है।


हमने ग्रहों के बारे में जानकारी ज्यादा नहीं दी बल्कि इस लेख के महत्वपूर्ण जानकारी दी है जो किसी भी आम इंसान को इन ग्रहों के नाम पता होना चाहिए।


जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया में शेयर करें


धन्यवाद 

Comments

Popular posts from this blog

पहेली:– वह क्या है ? जो साल में एक बार , महीने में दो बार , हफ्ते में चार बार और दिन में छह बार आता है।

 दोस्तों एक वायरल पहेली है , जो कि फेसबुक और व्हाट्सएप पर बहुत ही ज्यादा प्रचलित हो रही है। जो कि यह है , कि वह क्या है ? जो साल में एक बार , महीने में दो बार , हफ्ते में चार बार और दिन में छह बार आता है।  जी हां एक बार फिर सुन लीजिए की:— वह क्या है जो साल में एक बार महीने में दो बार हफ्ते में चार बार और दिन में छ बार आता है ।  दरअसल यह पहेली कुछ इस प्रकार से बनाई गई है , कि लोग इसमें यह सोचने लग जाते हैं । कि यह कोई विशेष त्यौहार या फिर कोई विशेष दिन होगा किंतु ऐसा नहीं है। इस पहेली को पढ़ने के बाद ही हमें अजीब लगता है कि आखिर ऐसी कौन सी चीज हो सकती है , जो साल में एक बार , महीने में दो बार , हफ्ते में चार बार और दिन में छह बार आएगी । और अगर यह इतनी बार रिपीट होती है , तो फिर हम क्यों नहीं कह दे , कि यह साल में एक ही बार आएगी । इस पहेली को सुनने के बाद हमें सोचने में ज्यादा कन्फ्यूजन इसलिए लगती है , क्योंकि लोग यह सोचते हैं कि इसका जवाब कोई त्यौहार या फिर कोई विशेष दिन होगा किंतु ऐसा नहीं है ।  दरअसल हम आपको बता दें , कि इसके पीछे एक बहुत ही सिंपल सा लॉजिक काम करत...

किराना दुकान सामान लिस्ट | kirana dukan saman list

हेलो दोस्तों आज हम आप लोगो को किराने के समान बताएंगे ताकि आप इन सभी सामानों को बिना भूले अपनी दुकान में ला सके आपको इन सभी सभी सामानों को अपनी दुकान में अवश्य रखना चाहिए। ➲ किराना दुकान सामान लिस्ट [Grocery store items list] धनिया नारियल शक्कर तिल काजू जाय फल काली मिर्च नमक बादाम केसर अनारदाना अजबायन अमचूर जीरा खारिक खसखस गोल मिर्च चाय की पत्ती कसूरी मेथी इमली सेंधा नमक काला नमक अदरक इलायची बड़ी/छोटी गरम मसाला चाट मसाला दाल चीनी चाय की पत्ती साबुन कपड़े धोना निरमा सेंपु तेल  गुड़ घी सौंफ इलायची सुपारी *_*_*_*_*_*_*_*_*_*_*_*_*_*_*_ ➲ दालों के नाम [Pulses names] मूंग दाल तुअर दाल अरहर दाल  सफेद चना साबुत उड़द दाल चना दाल उड़द दाल *_*_*_*_*_*_*_*_*_*_*_*_*_*_*_ ➲ रसोई के मसालों के नाम [Names of kitchen spices]  धनिया छोटी इलायची अजवाइन हींग जीरा सोफ मेथी राई गरम मसाला सोठ *_*_*_*_*_*_*_*_*_*_*_*_*_*_*_ ➲  किराना के प्रमुख सामान [Groceries] सूजी गुड वेसन चावल आटा मैदा रवा चीनी *_*_*_*_*_*_*_*_*_*_*_*_*_*_*_ ➲ किराना सामान रेट लिस्ट Today in hindi Grocery store items l...

मेकअप सामान की लिस्ट | MAKEUP SAMAN LIST

  मेकअप सामान लिस्ट | makeup accessories list  हेलो दोस्तो आज में आपके लिए मेकअप समान की लिस्ट बताने वाला हूं। इन मेकअप के समान का इस्तेमाल आप रोज करते होगे तो हमने नीचे मेकअप सामानों के नाम नीचे (👇) दिए है:– मेकअप सामानों की लिस्ट:– बिंदी (Dot) काजल (Kajal) ग्लिटर (Glitter) प्राइमर (Primer) सिंदूर (Vermilion) मस्करा (Mascara) क्लींजर (Cleanser) नेल पेंट (Nail paint) कॉम्पैक्ट (Compact) लिपस्टिक (Lipstick) कंसीलर (Concealer) लिप लाइनर (lip liner) आई लाइनर (Eye liner) आईलैशेस (Eyelashes) आईशैडो (Eyeshadow) हाइलाइटर (Highlighter) फेस पाउडर (face powder) फाउंडेशन (The foundation) ब्यूटी ब्लेंडर (Beauty blender) मेकअप फिक्सर (Makeup fixer) आइब्रो पेंसिल (Eyebrow pencil) मेकअप रिमूवर (makeup remover) कंटूरिंग पाउडर (Contouring Powder) मेकअप सेटिंग स्प्रे (Makeup setting spray) आज का लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके बताएं और हमारे द्वारा कोई मेकअप समान छूट गया हो तो आप हमें कमेंट करके अवश्य बताएं ताकि हम उस समान को इस लेख में शामिल कर सके। धन्यवाद | THANKS 🙏