पहेली:– वह क्या है ? जो साल में एक बार , महीने में दो बार , हफ्ते में चार बार और दिन में छह बार आता है।
दोस्तों एक वायरल पहेली है , जो कि फेसबुक और व्हाट्सएप पर बहुत ही ज्यादा प्रचलित हो रही है।
जी हां एक बार फिर सुन लीजिए की:—
वह क्या है जो साल में एक बार महीने में दो बार हफ्ते में चार बार और दिन में छ बार आता है ।
दरअसल यह पहेली कुछ इस प्रकार से बनाई गई है , कि लोग इसमें यह सोचने लग जाते हैं । कि यह कोई विशेष त्यौहार या फिर कोई विशेष दिन होगा किंतु ऐसा नहीं है।
इस पहेली को पढ़ने के बाद ही हमें अजीब लगता है कि आखिर ऐसी कौन सी चीज हो सकती है , जो साल में एक बार , महीने में दो बार , हफ्ते में चार बार और दिन में छह बार आएगी ।
और अगर यह इतनी बार रिपीट होती है , तो फिर हम क्यों नहीं कह दे , कि यह साल में एक ही बार आएगी । इस पहेली को सुनने के बाद हमें सोचने में ज्यादा कन्फ्यूजन इसलिए लगती है , क्योंकि लोग यह सोचते हैं कि इसका जवाब कोई त्यौहार या फिर कोई विशेष दिन होगा किंतु ऐसा नहीं है ।
दरअसल हम आपको बता दें , कि इसके पीछे एक बहुत ही सिंपल सा लॉजिक काम करता है , जिसको आप अगले एक - दो मिनट में समझ ही जाएंगे ।
तो हम सबसे पहले आपको इसका सही जवाब बता देते हैं । तो इसका जवाब है ? F
जी हां , F , एक अंग्रेजी का अक्षर है , जोकि साल में एक बार ! महीने में दो बार ! हफ्ते में चार बार ! और दिन में छ : बार आता है ?
हम आपको बताते है , की यह आखिर ऐसे कैसे आता है ? हम सभी को एक एक करके समझेंगे , जिससे आपको आसानी हो ।
पहले देखते हैं , एक बार F। साल में कैसे आता है ?
फोटो को ध्यान से देखिए , साल ! जनवरी से प्रारंभ होकर दिसंबर तक जाता है । जिसमें फरवरी एकमात्र ऐसा महीना है , जिसमें F | आता है ।
अब हम देख लेते हैं , की महीने में दो बार किस तरह आता है ? फोटो को ध्यान से देखेंगे तो पता चलेगा , कि महीने में चार वीक होते है । जिन्हे कुछ इस तरह से लिखा जा सकता है , जैसे फर्स्ट वीक , सेकंड वीक , थर्ड वीक , फोर्थ वीक ।
तो इस तरह , फर्स्ट वीक और फोर्थ वीक में F अक्षर , सिर्फ 2 बार ही आता हैं ।
आइए देखते है , की सप्ताह में चार बार F। कैसे आता है ?
सप्ताह में सात दिन होते है , जिन्हे फोटो में दिखाए अनुसार कुछ इस तरह लिखा जाता है , जैसे फर्स्ट डे , सेकंड डे , थर्ड डे , फोर्थ डे , फिफ्थ दे , सिक्स्थ डे और सेवन्थ डे ।
जिनमे F अक्षर , फर्स्ट डे में एक बार , फोर्थ डे में एक बार एवं फिफ्थ दे
में दो बार आकर यह सप्ताह में कुल चार बार आ जाता है । जो की हमारी पहेली अनुसार बिल्कुल सही जवाब है ।
अगला हम देखते है की , दिन में छ : बार F। कैसे आएगा ।
दिन में 24 घंटे होते है , जिन्हे कुछ इस तरह लिखा जाता है , जैसे फोटो में बताया गया हैं ।
जो की , वन से ट्वेंटी फोर तक लिखा गया है ।
इनमे से फोर , फाइव , फोर्टीन और ट्वेंटी फोर में एक बार एवं फिफ्टीन में दो बार आकर यह दिन में कुल छ : बार आ जाता है ।
इस तरह इस पहेली का सही जवाब आपको मिल गया होगा , की सही जवाब F है ।
अब आपकी बारी है , की आप इस पहेली को लोगों से , अपने फैमली और दोस्तों से पूछे एवं जवाब दिखाने के लिए , इस लेेख को शेयर कर दीजिए ।
यह भी पढ़े:– हार्डवेयर समान की लिस्ट
मैं आपको फोर्स नही करूंगा , लेकिन आपकी मर्जी हो तो , इस लेख को दोस्तो, रिश्तेदारों को शेयर करे और इस पहेली का उत्तर बताने को कहे।
Comments
Post a Comment